Breaking News

सिंध नदी में बहाव कम होने से कम हो बिजली उत्पादन, मड़ीखेड़ा बांध पर 60 से घटकर 20 मेगावाट रह गया बिजली  उत्पादन

सिंध नदी में बहाव कम होने से कम हो बिजली उत्पादन, मड़ीखेड़ा बांध पर 60 से घटकर 20 मेगावाट रह गया बिजली  उत्पादन

शिवपुरी. जिले में कहीं-कहीं मामूली स्थानों को छोड़ दें वर्षा का दौर कुछ दिनों से ठहरा हुआ है। सिंध नदी में पानी का बहाव कम रह जाने से मड़ीखेड़ा बांध के गेट बंद है। बुधवार की शाम से बिजली उत्पादन के लिये पानी घटाकर 140 क्यूमेक्स कर दिया है। अब बांध पर 60 की जगह 20 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। यानी 40 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया है।
मड़ीखेड़ा बांध का बुधवार की रात 8 बजे जलस्तर 345.40 मीटर दर्ज किया गया है। मानसून अंत तक बांध को 346.25 मीटर तक भरा जाना है। शिवपुरी जिले के अलावा सिंध नदी के कैचमेंट एरिया में भी वर्षा अपेक्षाकृत कम रह गयी है। रबी फसलों की सिंचाई को ध्यान में रखते हुए बांध को पूरा भरने की तैयारी चल रही है। सिंचाई के लिये पानी छोड़ने के साथ ही बिजली उत्पादन भी आगे जारी रहेगा। हालांकि गर्मियों में बिजली उत्पादन बंद हो जाता है।

मोहिनी सागर बांध के गेट भी बंद
मड़ीखेड़ा बांध के गेट बंद रहने से नीचे सिंध नदी पर बने मोहिनी सागर बांध नरवर कम पानी पहुंचने लगा। अब बिजली उत्पादन के लिए भी पानी की मात्रा घटा देने से मोहिनी सागर के गेट भी बंद कर दिए हैं। भविष्य में पानी बढ़ने से गेट खोलने की नौबत आ सकती है, इसलिए लोगों को आगाह भी किया है कि नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहें।

Check Also

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी: 24 घंटे में काम पर लौटें नहीं तो कार्रवाई होगी

🔊 Listen to this आदिवासी स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल प्रशासन के लिए चिंता का विषय …