पूनम पुरोहित सम्पादक मंथन न्यूज
भोपाल 1सितम्बर 2022
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में मुख्यमंत्री के अपर सचिव ओम प्रकाश श्रीवास्तव को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न मुख्य रूप से वि.क.अ.-सह-आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के पद पर पदस्थ किया है। बता दे कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव कुछ समय पहले शिवपुरी कलेक्टर रह चुके हैं और वर्तमान में सीएम के अपर सचिव के रूप में सेवा दे रहे हैं। ओम प्रकाश श्रीवास्तव अपनी स्वच्छ छवि के लिए पूरे प्रदेश भर में जाने जाते हैं। शासन द्वारा मंदसौर गोली कांड के बाद शासन द्बारा शिवपुरी से स्थानांतरण कर कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव को मंदसौर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मंदसौर जैसे शहर में अपने अपनी ईमानदार छवि और व्यवहार के चलते जनता के बीच जाकर मंदसौर शहर के बिगड़े हालातों को काबू कर महौल को बदल कर रख दिया था और उसके कुछ समय बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपर सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे है।