Breaking News

गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के समाज सेवा के क्षेत्र में संवेदनशील कदम

*बिटिया साक्षी के लिए तो दादा सचमुच देवदूत बनकर आए:अजब सिंह लोधी (बसई)*

*मासूम लगभग दस साल से एना रेक्टर मालफार्मेशन नामक गंभीर बीमारी का दर्द झेल रही थी, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कराया इलाज,चार आपरेशन हुए*

*भोपाल। दतिया के नया खेड़ा गांव निवासी अजब सिंह लोधी बसई से जब आप मिलोगे तो उसकी खुशी न वो व्यक्त कर पाएंगे और आप भी कारण जानकर उसे शब्दों में बयां कर पाएंगे।दरअसल उसकी खुशी का अहसास वो ही कर सकता है जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को एक ,दो दिन नही पूरे नौ साल आठ महीने तक दर्द,परेशानी से तड़पते रोज देखा हो और एक दिन उस मासूम की इस दुख ,तकलीफ से निजात मिल जाय।अजब सिंह लोधी बसई आज वो ही खुशी जी रहा है ।*

यह है घटना का एक पहलू,लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है। मासूम साक्षी लोधी लगभग दस साल से एना रेक्टर मालफार्मेशन नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी वह परेशानी और जानलेवा तकलीफ में थी लेकिन उसके पिता अजब सिंह लोधी उसका इलाज नहीं करा पा रहे थे, क्योंकि एक तो वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे ऊपर से इतनी गंभीर बीमारी जहा ठीक हो सकती थी वह उनकी पहुंच से बाहर था।चूंकि दतिया प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है ऐसे में उन्हें कही से मासूम साक्षी लोधी की बीमारी का पता चला।उन्होंने तुरंत अजब सिंह लोधी बसई को बुला भेजा,उसकी बात सुनी।पूरी जानकारी लेने के बाद तत्काल बिटिया साक्षी लोधी को उन्होंने भोपाल के एम्स अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों से खुद बात की । डॉ मिश्रा का भी जिक्र इस खबर में करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वर्तमान राजनीति में ऐसे उदाहरण बिरले मिलते हे ।एक जनप्रतिनिधि को अपनी जनता के प्रति किस हद तक संवेदनशील व सेवाभावी होना चाहिए यह गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से सीखी जा सकती हैं । और राजनीति में आने वाली नई पीढ़ी को तो जरूर ही सीखना चाहिए।

तो आगे चलते है,गृह मंत्री ने मासूम साक्षी लोधी को एम्स में भर्ती करवा दिया। साक्षी की बीमारी गंभीर व जटिल थी। इसलिए गृह मंत्री डॉ मिश्रा खुद तो डाक्टरों के लगातार संपर्क में रहे ही साथ ही उन्होंने अपने एक सहयोगी स्टाफ की ड्यूटी भी 24घंटे के लिए साक्षी के लिए लगा दी।रहने,खाने दवाई,पैसे सभी व्यवस्थाएं खुद डॉ मिश्रा ने की। साक्षी का इलाज चालू हुआ, और उसका चौथा आपरेशन कल हुआ है। साक्षी अब ठीक होने की दिशा तेजी से बढ़ रही है।
दरअसल साक्षी एना रेक्टर मालफार्मेशन नामक गंभीर बीमारी से जन्म के समय से ही पीड़ित थी।

भोपाल एम्स में चौथा सफल ऑपरेशन होने के बाद बच्ची के पिता अजब सिंह लोधी बसई का खुशी का ठिकाना नहीं है,लंबे समय बाद अजब सिंह लोधी बसई चिंता मुक्त दिखाई दे रहा है ।चिंता मुक्त होने का कारण भी है।
अजब सिंह लोधी का कहना है कि हम सबके तो लिए डॉ नरोत्तम मिश्रा दादा है लेकिन मेरी बिटिया के लिए तो वह किसी देवदूत से कम नहीं है।वह हमारे साथ हे हमें कोई चिंता नही है। उनके पी ए प्रतिदिन हमारा हाल चाल पूछते हैं। और किसी चीज की जरूरत होती है तो उसे भी वे पूरा करा देते हैं। अच्छे से अच्छे डॉक्टरों के द्वारा बेटी का ऑपरेशन कराया जा रहा है। भगवान करे ऐसे नेता हर क्षेत्र को मिले जो हर किसी के दुख को अपना समझ के काम करता हो। अभी हम भोपाल में हैं और चार ऑपरेशन करा चुके हैं। मंत्री जी ने कहा भी है अजब सिंह चिंता मत करना ,में तुम्हारे साथ हू। और मुझे क्या चाहिए।

इस संबंध में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से जब पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में बोलने से ही इंकार कर दिया।इतना भर कहा बिटिया साक्षी जल्दी पूरी तरह ठीक हो जाय , उनकी चिंता खत्म हो ।

क्या है एना रेक्टर मालफार्मेशन

एना रेक्टर मालफार्मेशन यह एक ऐसी जटिल बीमारी का नाम है कुछ बच्चों में जन्म से ही आती है। इसमें बच्चों के जन्म के समय शौच के रास्ता अथवा मल द्वार नही बन पाता है। ऐसी स्थिति में मरीज का लंबे समय तक बचना मुश्किल होता है।हालांकि अगर जन्म के समय ही डॉक्टर को यह पता चल जाये तो उपचार आसान होता है। लेकिन देर से पता चलने पर सर्जरी ही एल मात्र विकल्प होता है। और इसकी सर्जरी की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है। इसलिए अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा ही सर्जरी की जाती है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …