Breaking News

शीत लहर को देखते हुए कलेक्टर के द्वारा बदला गया स्कूलों का समय आदेश जारी।

शिवपुरी। 3/1/2023 

Poonam Purohit Shivpuri 

बीते दो दिन से शहर में शीत लहर चल रही है। जिसके चलते इस शीत लहर में बच्चे स्कूल जा रहे है। इसको ध्यान में रखते हुए शिवपुरीे कलेक्टर अक्षय कुमार​ सिंह ने कल यानी 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी शासकीय,अशासकीय और अर्धशासकीय स्कूलों की कक्षा 8 तक की छुट्टी घोषित की है।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …