एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम का प्रथम सत्र इसी वर्ष से प्रारंभ होगा
भोपाल : 13 जून, 2018
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार, 15 जून को दतिया में नव-निर्मित मेडिकल कॉलेज भवन का उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, आम नागरिक और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। दतिया के विकास में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होना एक महत्वपूर्ण आयाम है।
दतिया में जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण रिकार्ड समय में पूर्ण हुआ है। भारत सरकार ने दतिया में मेडिकल कॉलेज में प्रथम शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने के संबंध में औपचारिक अनुमति भी प्रदान कर दी है। दतिया में अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में 100 विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की गई है। मेडिकल काउंसिल की कार्यकारिणी समिति ने इसके लिए यथा समय आवश्यक अनुमोदन कर दिया था। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर के तहत दतिया मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने से नए सत्र से छात्र-छात्राओं को एम.बी.बी.एस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सकेगा। चिकित्सा शिक्षा और उपचार के क्षेत्र में दतिया अंचल के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
Manthan News Just another WordPress site