शिवपुरी । भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन ने दतिया जिले के पण्डोखर धाम जाकर वहां विराजमान महाभारतकालीन हनुमान जी महाराज के दर्शन कर क्षेत्रवासियों की कुशलता और तरक्की की प्रार्थना की ।
भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने पण्डोखर धाम में राष्ट्रीय संत , भविष्य दृष्टा गुरुजी गुरुशरण शर्मा के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा । भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने गुरुदेव से शिवपुरी पधारने का निवेदन भी किया । धैर्यवर्धन ने कहा कि आस पड़ोस के जिले में अखिल भारतीय स्तर का संत समागम होता रहा है, इसलिए शिवपुरी भी क्यों वंचित रहे, ऐसा विचार मेरे मन में आ रहा है । उन्होंने कहा कि धर्मप्रेमी लोगों की आयोजन समिति बनाकर पूरे जिले को आपका दर्शनलाभ मिले ऐसी कार्ययोजना तैयार कर लेंगे ।
गुरुजी के आगामी कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण उन्होंने शिवपुरी आने के न्यौते को स्वीकारते हुए कहा कि देश विदेश के अनेक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने से फिलहाल जल्दी कार्यक्रम न बन पाने की परिस्थिति बताई ।आप कुछ दिनों के पश्चात पुनः आकर शिवपुरी के लिए समय आरक्षित करा लीजिएगा ।
लगभग आधा घंटे तक हुए वार्तालाप पर धैर्यवर्धन ने सुंदरकांड की चौपाई ,अब मोहि भा भरोस हनुमंता,
बिनु हरि कृपा मिलहि नहि संता।
का उल्लेख करते हुए प्रसन्नता जताई है ।
 Manthan News Just another WordPress site
Manthan News Just another WordPress site
				 
		 
						
					 
						
					