शिवपुरी ।September 18, 2023 at 5:35 pm
पिछोर विधायक पर हुई FIR के विरोध में कुशवाहा समाज ने निकली रैली SP को सोपा ज्ञापन FIR को रद्द करने की मांग
शिवपुरी जिले के पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू पर हुई FIR को लेकर कुशवाहा समाज में रोष
व्याप्त है। आज सैकड़ो की तादाद में कुशवाहा समाज के लोगों ने एकत्रित होकर एक रैली निकाली और एसपी को ज्ञापन सोपा
इस मामले को लेकर कैलाश कुशवाहा ने बताया कि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधूरी क्लिप दिखाकर FIR को दर्ज कराया गया है। अब कुशवाहा समाज ने FIR को रद्द करने की मांग की समाज के लोगों ने एकत्रित होकर एसपी को ज्ञापन सोपा है। FIR निरस्त नही होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
Manthan News Just another WordPress site