Breaking News

2 लाख से अधिक की कीमत की शराब व लहान जप्त

शिवपुरी, 18 सितम्बर 2023/  आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वृत्त शिवुपरी एवं करैरा में गत दिवस एवं सोमवार को की गई कार्यवाही में 10 प्रकरणों में 2 लाख 85 हजार से अधिक की कीमत की शराब व लहान जप्त की गई है।
कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्य नयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में गत दिवस कुल 173 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर विभिन्न धाराओं के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसी प्रकार सोमवार को भी टीम ने कार्यवाही की।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वृत शिवपुरी में 71 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2200 लीटर लहॉन जप्त कर कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए है। इस प्रकार कुल 244 लीटर शराब एवं 2200 लीटर लहॉन जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार 250 रूपए है। आगामी माह में भी आबकारी विभाग के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …