Breaking News

द सिटी लाइब्रेरी में आज विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ

*विधिक साक्षरता पर कार्यक्रम आयोजित*

।।भिण्ड।।September 21, 2023 at 5:47 pm
स्थानीय महावीर गंज के द सिटी लाइब्रेरी में गुरुवार को विधिक साक्षरता का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ग्वालियर से पधारे हाई कोर्ट के वकील सरताज सिंह तोमर ने छात्र छात्राओं को उद्बोधन दिया। उन्होंने कानून की बुनायादी समक्ष, मूल अधिकार, मानवाधिकार, महिलाओ का कार्यस्थल पर उत्पीड़न एवं पोस्को एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
श्री सरताज सिंह तोमर ने बताया कि विधि का उलंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है अन्यथा नहीं, साथ ही यदि पुलिस यदि आपको किसी अपराध करने से पूर्व निरुद्ध करती है तो उसे 24 घंटे के अंदर न्यायालय में पेश किया जाता है यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो यह मूलाधिकार के उलंघन के दायरे में आता है और हम सीधे सुप्रीम कोर्ट जा सकते है, न्यायालय अनुच्छेद 32 के तहत बंधी प्रत्यक्षीकरण की रिट जारी करता है। उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं से कार्यस्थल पर या अन्यत्र, किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करना अपराध की श्रेणी में आता है।
उन्होंने छात्रों से अपील की कि किसी भी प्रकार के अपराध करने से बचे एवं कानून की आम समझ को प्रसारित करते रहें ।

अन्य वक्ता धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि संविधान में जो लिखा है उसको तभी लागू माना जाता है जब उसके लिए कोई अधिनियम बनाकर उसे कानून के रूप में लागू किया जाए, बिना अधिनियम के संविधान का लिखा सिर्फ एक आदर्शात्मक व्यवस्था है। श्री तोमर ने आगे बताया कि हमें अपनी स्वतंत्रता का पालन करते हुए यह ध्यान रखना है कि किसी और की स्वतंत्रता का उलंघन न हो।

लाइब्रेरी के डायरेक्टर श्री नमो जोशी ने बताया कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ना कानूनन अपराध है। श्री जोशी की द्वारा वक्ताओ का आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान छात्र छात्राओं में संध्या तोमर, आलोक सूर्यवंशी, आरती राजावत, शैलेंद्र सिंह, राहुल लोधी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में आधा सैंकड़ा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …