Breaking News

किन्नर पहुंचे एस पी ऑफिस, बोले नकली किन्नर दे रहे जान से मारने की धमकी

Published by Akshay purohit 

Update Sep 26, 2023 

  नकली किन्नरों का आपस में वर्ग संघर्ष ,एस पी से लगाई गुहार मेरी जान को खतरा

शिवपुरी…खबर जिले के दिनारा थाने से है जहां से किन्नर मिथलेश वंशकार निवासी जरगांव अब्बाल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एस पी रघुवंश सिंह भदौरिया से गुहार लगाई कि मेरे ही समाज के लोग मुझे मारते पीटते है । कृपया मुझे दिनारा में बधाई मांगने की इजाजत दी जाए ।
किन्नर मिथलेश वंशकार ने बताया की दस वर्ष पूर्व ग्वालियर चली गई थी लेकिन वहां मेरे साथ दुराचार और दुर्व्यवहार के कारण अब मैं वापस अपने गांव जरगाँव आ गई । मेरे पास कमाई का और कोई साधन नहीं है मैं दिनारा सेक्टर में बधाई मांगने जाती हूं । वहां का फर्जी किन्नर समाज मेरे साथ मार पीट करता है और वहां से मुझे भगा देता है । मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहते हैं कि तू अगर इस सेक्टर में बधाई मांगने आई तो तुझे जमीन में जिंदा दफन देंगे । किन्नर मिथलेश वंशकार ने एस पी से अपनी जान की सुरक्षा एवं दिनारा सेक्टर में बधाई मांगने का आवेदन दिया है ।

Check Also

कोतवाली थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी में लाठी-डंडों से हुई झड़प, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल केस दर्ज

🔊 Listen to this शिवपुरी शहर के थोक सब्जी मंडी में किसानों और व्यापारियों के …