Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया नेशनल पार्क की बाउंड्री बॉल का वर्चुअल सिलन्यास 13.32 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया नेशनल पार्क की बाउंड्री बॉल का वर्चुअल सिलन्यास

13.32 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

शिवपुरी 6 अक्टूबर 2023

Akshay

शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में बनने वाली नई बाउंड्री दीवार का किया शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। रू 13.32 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली माधव राष्ट्रीय उद्यान की 13.5 कि. मी. लंबी यह बाउंड्री दीवार आस-पास के लोगों और उद्यान के बीच एक सुरक्षा कवच का काम करेगी।

बता दें की इसी वर्ष, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिताजी श्री माधवराव सिंधिया की जयंती पर उद्यान में 2 बाघ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा छोड़े गए थे। उद्यान की क्षमता को देखते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया की, “माधव राष्ट्रिय उद्यान वर्षों से शिवपुरी की पहचान रहा है और इस पहचान को एक नया स्वरुप देते हुए हम जल्दी ही उद्यान में 2 और बाघों की पुनर्स्थापना भी करेंगे, जिससे शिवपुरी में पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को एक नयी शक्ति मिलेगी।”

इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया और मेरे पूर्वज माधो महाराज प्रथम को याद करते हुए उन्होंने कहा की, “दोनों का ही इस उद्यान से एक ख़ास सम्बन्ध था। दोनों का ही मानना था की मानवजाति और पर्यावरण के बीच के सम्बन्ध से ही सम्पूर्ण और सतत विकास संभव हो सकता है। मुझे ख़ुशी है की उनके परिकल्पना के अनुरूप आज शिवपुरी में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।”

शिवपुरी की सीमा से लगा हुआ है माधव नेशनल पार्क। ऐसे में हम टाइगरों की बसावट के लिए काम कर रहे हैं इसके लिए संभावना थी कि टाइगर यहां बचने के बाद वह शहर की तरफ मूव करें ऐसे में मानव द्वंद न हो जो भूमि पार्क से लगी हुई है उसे सुरक्षित किया जाए सिंधिया जी ने काम में धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस विषय पर विषय पर गम्भीरता से सोचा

वाईट – उत्तम कुमार शर्मा मुख्य वन संरक्षक

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …