
हालांकि बीएसपी को कांग्रेस के साथ लाना आसान नहीं है. मायावती ने पार्टी की बैठक में कहा कि बीएसपी गठबंधन के लिए तैयार है. लेकिन जब बीएसपी को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी. बीएसपी अध्यक्ष के इस पैंतरेबाजी से कांग्रेस के माथे पर बल पड़ गए हैं. बीएसपी का राजस्थान के कुछ इलाके में और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में खासा-असर है. बीएसपी-कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.बीएसपी-कांग्रेस सीटों के लिए जद्दोजहद
कर्नाटक में बीएसपी 18 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस लिहाज़ से बीएसपी 10 फीसदी सीटों पर अपना दावा ठोंकने का मन बना रही है. बीएसपी को लग रहा है कि इससे उसकी सत्ता में भागीदारी बढ़ेगी. पार्टी का वजूद भी बढ़ेगा. मध्य प्रदेश में बीएसपी का वजूद कई दशकों से है. राजस्थान में भी बीएसपी कमतर नहीं है. 2008 से 2013 तक अशोक गहलोत की सरकार बीएसपी के बाग़ी विधायकों के बल पर चलती रही है. हालांकि चुनाव के बाद भी बीएसपी का सहयोग लिया जा सकता है. लेकिन कर्नाटक के चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. मध्य प्रदेश में बीएसपी 35 सीटों के लिए दबाव बना सकती है. वहीं राजस्थान में 25 सीट और छत्तीसगढ़ में तकरीबन दस सीट बीएसपी लड़ना चाहती है. हालांकि कांग्रेस को इतनी सीटें ज्यादा लग रही हैं.
Manthan News Just another WordPress site