Published by: akshay purohit
Jan 4, 2024,
शिवपुरी, / प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर 4 जनवरी को बदरवास ब्लॉक के ग्राम झूलना, करैरा ब्लॉक के ग्राम वघारासाजोर, खनियांधाना ब्लॉक के सिलपुरा, कोलारस ब्लॉक के पचावली, नरवर ब्लॉक के ग्राम बिची, पिछोर ब्लॉक के ग्राम तिजापुर, पोहरी ब्लॉक के ग्राम डाकवर्वे, शिवपुरी ब्लॉक के मोहनगढ़ में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।
Manthan News Just another WordPress site