” नर्मदा प्रदूषण मामले में दिग्विजय सिंह की हुई जांच “
प्रदूषण नियंत्रण मंडल की जांच में प्रदूषण पाया गया ”
। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह पर नर्मदा नदी और बरमान घाट में प्रदूषण फैलाने की शिकायत कटनी जिले के भाजपा कार्यकर्ता पद्मेश गौतम ने पीएमओ कार्यालय एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की थी आपको बता दें कि विगत दिनों अपनी राजनीति की रोटी सेंकने के लिए नर्मदा नदी के चक्कर लगाने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह की यात्रा समाप्ति के दिन नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के बरमान घाट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमे हजारो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम के बाद बरमान घाट में गंदगी का अंबार लगा दिया। यही नही जिस नर्मदा नदी को आस्था का केंद्र बनाकर दिग्विजय सिंह द्वारा यात्रा करके आशीर्वाद लिया था उसी नर्मदा नदी के जल में प्लास्टिक की बॉटल, पॉलीथिन, खाद्य सामग्री और अन्य अवशेष नर्मदा नदी में फेंककर माँ नर्मदा को प्रदूषण फैलाया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कटनी के भाजपा कार्यकर्ता पद्मेश गौतम ने पीएमओ कार्यालय और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की।
जानकारी के मुताबिक प्रदूषण नियंत्रण मंडल नरसिंहपुर के अधिकारियों द्वारा उक्त शिकायत की जांच में दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में प्रदूषण फैलाए जाने की पुष्टि की गई है।जांचकर्ता अधिकारी ने बताया है कि
बारमन घाट पर उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया। जहाँ०९/०४/२०१८ को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा नर्मदा यात्रा पूरी होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।कार्यक्रम स्थल पर पानी के बाटल,खाद्य सामग्री फैली नहीं पाई गई।परन्तु नदी के तट पर अन्य स्थलों पर कचरे का फैलाव पाया गया है।जिसकी साफ सफाई हेतु जनपद पंचायत चवारपथा एव्, सरपंच बारमन घाट को
सफाई करने हेतु पत्र क्रमांक २५४ दिनांक ०७/०५/२०१८ लिखा गया है।
Manthan News Just another WordPress site