Breaking News

Home Madhyapradesh MP NEWS – मध्य प्रदेश में चार दिन की छुट्टी घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना जारी

मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 13 मई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह तीनों दिन मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में क्रमशः अवकाश रहेगा। मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में किस तारीख को छुट्टी रहेगी यह जानकारी इसी समाचार में उपलब्ध है।

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव मतदान छुट्टी की तारीख

दिनांक 19 अप्रैल 2024 को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा।

दिनांक 26 अप्रैल 2024 को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा।

दिनांक 7 मई 2024 को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा।

दिनांक 13 मई 2024 को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा।

 

 

मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय की अधिसूचना पढ़िए

क्रमांकः एफ 3-03/2019/1/4: भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना क्रमांक 20-25-56-पब-एक दिनांक 8 जून 1957 के साथ पढी गई परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट), 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य शासन एतद् द्वारा यह घोषित करता है कि उक्त स्पष्टीकरण के अंतर्गत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लोकसभा आम चुनाव 2024 के सिलसिले में निर्वाचन चार चरणों में होना है। निर्वाचन कार्यक्रम की प्रति संलग्न है। मध्यप्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत प्रथम चरण में दिनांक 19/04/2024 (शुक्रवार) द्वितीय चरण में दिनांक 26/04/2024 (शुक्रवार) तृतीय चरण में दिनांक 07/05/2024 (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में दिनाक 13/05/2024 (सोमवार) को संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश का दिन होगा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …