Breaking News

Modern Masters SS Rajamouli: साल 2024 की मच-अवेटेड डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Jul 22, 2024 @ 08:15

Modern Masters Trailer Release: बाहुबली द बिगिनिंग, बाहुबली द कंक्लूजन और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

Modern Masters SS Rajamouli Documentary: मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने इंडियन सिनेमा की न सिर्फ दिशा बदली है, बल्कि दशा बदलने का भी काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म करती हैं। उनकी फिल्मों ने रातोंरात कई कलाकार को सुपरस्टार बनाया है। अब उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है, जिसका ट्रेलर आज सोमवार को जारी कर दिया गया है।

राजामौली: मैं अद्भुत कहानियां कहना चाहता हूं

ट्रेलर की शुरुआत में राजामौली कहते है, “मैं अद्भुत कहानियां कहना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग फिल्म में दिलचस्पी लें।”इसके बाद जूनियर एनटीआर कैमरे के सामने आते हैं और कहते हैं, “वह सिर्फ फिल्में बनाने के लिए पैदा हुए हैं। उन कहानियों को कहने के लिए पैदा हुए हैं जो किसी ने पहले कभी नहीं सुनी।”

इसके बाद प्रभास कहते हैं कि वह राजामौली जैसे किसी व्यक्ति से पहले कभी नहीं मिले। उनका काम देख वह कभी-कभी शॉक्ड हो जाते हैं।वहीं, स्टार राम चरण ने कहा, ”जब भी मैं उनकी फिल्म देखता हूं तो खुद को थर्ड पर्सन के रोल में पाता हूं।”
जूनियर एनटीआर कहते हैं कि उनके साथ बहस करने का कोई मतलब नहीं है। वो जो चाहते हैं, बस वो कर दो और निकल जाओ। उनके अंदर इमोशन्स नहीं है।

ट्रेलर में दिखा ‘बिहाइंड-द-सीन्स’ की कुछ झलक

ट्रेलर में कुछ बिहाइंड-द-सीन्स भी दिखाए गए हैं। इसमें वह एक्टर्स को एक-एक सीन करके बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे करना है। वो खुद स्टंट भी करते दिख रहे हैं।

राजामौली का अपने काम के प्रति समर्पण और जुनून को इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है। ट्रेलर के आखिर में वह कहते हैं, ‘मैं जिस एक चीज का गुलाम हूं, वह है मेरी कहानी।’
डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली’ को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है।इसमें उनके करीबी सहकर्मियों समेत जेम्स कैमरून, जो रूसो, करण जौहर, प्रभास, राणा दग्गुबाती, जूनियर एनटीआर और राम चरण आदि नजर आएंगे।
इस बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर राघव खन्ना हैं। इसका प्रीमियर 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …