Jul 22, 2024 @ 08:15
Modern Masters Trailer Release: बाहुबली द बिगिनिंग, बाहुबली द कंक्लूजन और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
Modern Masters SS Rajamouli Documentary: मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने इंडियन सिनेमा की न सिर्फ दिशा बदली है, बल्कि दशा बदलने का भी काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म करती हैं। उनकी फिल्मों ने रातोंरात कई कलाकार को सुपरस्टार बनाया है। अब उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है, जिसका ट्रेलर आज सोमवार को जारी कर दिया गया है।
राजामौली: मैं अद्भुत कहानियां कहना चाहता हूं
ट्रेलर की शुरुआत में राजामौली कहते है, “मैं अद्भुत कहानियां कहना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग फिल्म में दिलचस्पी लें।”इसके बाद जूनियर एनटीआर कैमरे के सामने आते हैं और कहते हैं, “वह सिर्फ फिल्में बनाने के लिए पैदा हुए हैं। उन कहानियों को कहने के लिए पैदा हुए हैं जो किसी ने पहले कभी नहीं सुनी।”
ट्रेलर में दिखा ‘बिहाइंड-द-सीन्स’ की कुछ झलक
ट्रेलर में कुछ बिहाइंड-द-सीन्स भी दिखाए गए हैं। इसमें वह एक्टर्स को एक-एक सीन करके बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे करना है। वो खुद स्टंट भी करते दिख रहे हैं।
Manthan News Just another WordPress site