Breaking News

नौजवानों को आत्मनिर्भर और तकनीक संपन्न बनाने वाला नए भारत का बजट : धैर्यवर्धन

शिवपुरी Jul 23, 2024 @ 06:52

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन ने भारत सरकार के बजट को नए भारत का रोडमैप बताया है। इस बजट में ग्रामीण और शहरी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग, और स्टार्ट-अप सहित सभी क्षेत्रों को संतुलित तरीके से प्राथमिकता दी गई है ।

वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि
स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 12.7 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की है वहीं इंटर्नशिप आदि का प्रावधान करके 4 करोड़ के लगभग रोज़गार के अवसर प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया है और नागरिकों को व्यक्तिगत तौर पर टैक्स स्लैब में भी राहत प्रदान की है ।
एमएसएमई को वित्तीय सहायता, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन
आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए, सरकार ने सड़क, रेल, और हवाई मार्ग के विस्तार, ग्रामीण सड़क, मकान आदि के लिए बड़े प्रावधान किए गये हैं। धैर्यवर्धन ने कहा कि यह बजट देश के औद्योगिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने के प्रावधान किये गये हैं। यह प्रावधान रोज़गारों के सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …