Breaking News

पिछोर में सहायक प्रबंधक एम० आर० सिद्धीकी पर कर्मचारियों ने लगाया गाली गलौज एवं अभद्रता करने का आरोप

Jul 24, 2024 @ 08:25

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के सहायक प्रबंधक एम आर सिद्दीकी पर यहां के कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि सहायक प्रबंधक द्वारा गाली गलौज एवं कर्मचारियों से अभद्रता की जा रही है। इस संबंध में समस्त कर्मचारियों ने एक ज्ञापन सोपा है ।और सहायक प्रबंधक को यहां से हटाए जाने की मांग की।

कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बतायाै कि हम सभी वितरण केन्द्र पिछोर ग्रामीण पर पदस्थ कर्मचारीयों को  एम० आर० सिद्दीकी सहायक प्रबंधक वितरण केन्द्र पिछोर ग्रामीण की जब से पदस्थापना हुई है । तभी से आये दिन हम सभी समस्त कर्मचारीयों से सदैव अभद्र भाषा (गाली-गलौच) के साथ आय दिन बातचीत करते है । हम सभी फील्ड कर्मचारी है साइड पर लाईन आदि का भी कार्य करना पडता है। जबकि सभी कर्मचारी कार्यालीन समय पर अपनी अपनी उपस्थिति प्रयास में लगाकर कार्य का निस्पादन करते है, परन्तु  एम० आर० सिद्दीकी सहायक प्रबंधक का रवैया तानाशाह जैसा है ।

किसी भी कर्मचारीयों के साथ कोई भी सौहार्दपूर्ण रुप से वातचीत नहीं करते, यहा तक हम लोगो की प्रयास में लगाई गई उपस्थिति को निरस्त कर अनुस्थिति लगाकर वेतन आये दिन काट देते है । और फिर पैसे की मांग करते है की मुझे पैसे दो तभी उपस्थिति सुधार करुगा एवं आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से हटवाने की धमकी देते है, श्रीमान जी यदि किसी भी कर्मचारी के साथ कोई भी घटना घटित / कार्यवाही होती है तो उसके जवावदार श्री एम० आर० सिद्दीकी सहायक प्रबंधक व्याक्तिगत रुप से होगे, एवं कोई कर्मचारी अपने बच्चे / परिवार की शादी हेतु विधिवत अवकाश लेकर प्रयास में पृविष्ठ करता है. तो भी उनके द्वारा अवकाश निरस्त कर वेतन काट दिया जाता है । कार्यालय सहायक से भी (गाली-गलौच) कर करते है।  एवं पदस्थ केपीओ को भी सेवा से पृथक करने की धमकी दी जाती है । तथा जो कार्यालय में डाक आती है उसे लेने से सिद्धीकी सहाव द्वारा मना किया गया है ऐसी स्थिति में हम कर्मचारीयो का दोनो तरफ से मरना होता है यदि कोई ड़ांक नहीं ली जाती है तो वरिष्ठ कार्यालय द्वारा डाटा जाता है और यदि डांक लेते है तो सिद्वीकी सहाव गुस्सा करते है ओर कहते है कि जैसा में कहुगा वैसा करना पढेगा मैं यहा का अधिकारी हु। ँ हम लोग सिद्वीकी सहाव के रवैये से वहुत दिनों से से परेसान होकर अभद्र व्यवहार, एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करना हमारे साथ आये दिन होता रहता है जिससे हम लोगो को कार्य करने के साथ-साथ मानसिक रुप से प्रताडित कर रहे है।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …