शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर बिजली की लाइन की चपटे में आने के बाद मकान की दूसरी मंजिल से नीचे जा गिरे, दोनों घायलों को तत्काल झांसी के अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे मजदूर की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। बताया गया है कि घायल मजदूर को वेंटिलेटर पर रखा गया है। दिनारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिनारा कस्बे में संजीव नीखरा द्वारा अपने मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण काम ठेकेदार सरमन प्रजापति द्वारा कराया जा रहा था मकान में छत की ढलाई होनी थी। आज मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब मकान में लाइट के पाइप कनेक्शन का काम मजदूर उत्तम जाटव और अभय कोली द्वारा किया जा रहा था।