भोपाल : गुरूवार, जुलाई 25, 2024,

कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क (जीएसपी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से रू-ब-रू चर्चा की। विद्यार्थियों के ट्रेड एवं ट्रेड की भविष्य में उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की। मंत्री श्री टेटवाल ने जीएसपी के हॉस्टल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। विद्यार्थियों ने मंत्री श्री टेटवाल को अपने मध्य पाकर खुशी के साथ ट्रेनिंग एवं संस्थान की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मंत्री श्री टेटवाल ने क्लास रूम, काँफ्रेंस हॉल सहित सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। पार्क में प्रदेश से आये विद्यार्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सिंगापुर से ट्रेनिंग लेकर आये प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने किया जीएसपी का भ्रमण, व्यवस्थाओं को सराहा
भारतीय नौसेना के अधिकारियों के दल ने जीएसपी का भ्रमण किया। दल ने व्यस्थाओं की सराहना की। दल ने जीएसपी के विभिन्न एडवांस ट्रेड्स में स्किल्ड मैनपॉवर से संभावित सहयोग लेने और परीक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। दल में अतिरिक्त महानिदेशक गुणवत्ता आश्वासन (युद्धपोत परियोजनाएं) रियर एडमिरल इकबाल सिंह ग्रेवाल, डीजीक्यूए टीम में कैप्टन आरएस मिश्रा, कैप्टन ओपी शर्मा, कमांडर एमपीएस अजरोत और श्री जे सिंह एसएसओ-II भी शामिल थे।
ग्लोबल स्किल पार्क के सीईओ श्री आर रामलिंगम और परियोजना निदेशक श्री गौतम सिंह ने नौसेना दल के अधिकारियों को पार्क की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। रियर एडमिरल ने ग्लोबल स्किल पार्क में परीक्षण सुविधा एवं संचालित होने वाले कोर्सेस, एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी (पॉवर एंड कंट्रोल), एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल डिवाइसेज एंड आईओटी इंटीग्रेशन), एडवांस्ड नेटवर्किंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, एडवांस्ड मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड मेकाट्रॉनिक्स, एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन, एडवांस्ड मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, एडवांस्ड प्रिसीजन इंजीनियरिंग (नौ सेना से संबंधित) स्थापित करने में रुचि व्यक्त की, जो उद्योग और छात्रों दोनों के लिए बहुत उपयोगी होगी। Akshay purohit
Manthan News Just another WordPress site