Breaking News

शिवपुरी: नव वर्ष 2025 का अभिनव प्रयास – मुफ्त बस सेवा शुरू

शिवपुरी: नव वर्ष 2025 का अभिनव प्रयास – मुफ्त बस सेवा शुरू

Jan 5, 2025 at 08:30

शिवपुरी नव वर्ष 2025 के स्वागत के साथ, दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा-माँ धूमावती के दर्शन हेतु एक नई पहल की गई है। इस पहल के तहत हर शनिवार को शिवपुरी के श्रद्धालु शिवपुरी से दतिया स्थित श्री पीताम्बरा पीठ के दर्शन के लिए निःशुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

इस विशेष सेवा का उद्घाटन श्रीसिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण से किया गया, जहां सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, नपा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा और चौरासी क्षेत्रीय गहोई सभा के अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता सेठ ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना किया।

इस पहले दिन की यात्रा की अगुवाई समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता सेठ ने की, जिनके साथ सेवाभावी लोग भी शामिल हुए। श्रद्धालुओं के प्रति निःशुल्क बस सेवा का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से राजेन्द्र गुप्ता सेठ ने बताया कि यह सेवा दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ के दर्शन के लिए है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

यह पहल स्थानीय भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण साधन साबित हो सकती है, जो धार्मिक आस्था के चलते माँ पीताम्बरा के दर्शन करने के इच्छुक हैं।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …