Breaking News

शिवपुरी में दुकान से गेहूं आटा चोरी , पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश

Jan 5, 2025 at 08:40

शिवपुरी में दुकान से गेहूं आटा चोरी , पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश

शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां कर बोरियों को दुकान से ले जाते हुए चोरों को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। मामला तब प्रकाश में आया जब इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रदीप राठौर ने अपनी दुकान से गेहूं के कट्टे और आटे की चोरी की सूचना दी।

चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है। प्रदीप ने अपनी शिकायत फिजिकल थाने में भी दर्ज कराई है और सोशल मीडिया पर चोर की पहचान में आम लोगों से मदद मांगी है।

प्रदीप ने इस संबंध में आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है, जिससे वे ऐसे अपराधियों की पहचान कर सकें और स्थानीय सुरक्षा में सहायता कर सकें। इस घटना ने दुकानदारों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता की ओर भी संकेत दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, CCTV फुटेज की मदद से जल्दी ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …