**68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता: लक्ष्मी और निशा ने जीते गोल्ड मेडल!**
**शिवपुरी:** 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शा. कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की छात्राओं ने अद्वितीय सफलता प्राप्त की है। कुमारी लक्ष्मी बाई भिलाला और कु. निशा भिलाला ने कुराश 14 वर्ष वर्ग बालिका प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
यह प्रतियोगिता रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई जहां मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय अंडर 14 बालिका कुराश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लक्ष्मी और निशा ने अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धियों को पराजित करते हुए म.प्र. के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।
इस सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कोच शिशुपाल रघुवंशी, शिवनाथ सिंह बैस और जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार जाटव, प्रभारी प्राचार्य अर्चना शर्मा तथा उप-प्राचार्य प्रदीप झा ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Manthan News Just another WordPress site