Breaking News

कोलारस पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गोपाल लोधी को किया गिरफ्तार

Jan 6, 2025 at 09:20

कोलारस पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गोपाल लोधी को किया गिरफ्तार

 

शिवपुरी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाकर घूम रहा था। पुलिस थाना इंदार द्वारा आरोपी गोपाल लोधी के पास से एक 315 बोर का कट्टा और एक जीवित राउंड बरामद किया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन और अवैध शराब के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजय कुमार यादव की टीम को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के अनुसार, आरोपी ग्राम ठाटी जाने वाले कच्चे रास्ते पर अवैध कट्टा लिए हुए था।

 

सूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोपाल लोधी (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू की गई है।

 

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर जितेंद्र सिंह जाट, प्र.आर. वहीद खान, और आरक्षकों आलोक सिंह, महेश सिंह, गणेश शंकर और आनंद भार्गव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर पहल को दर्शाती है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …