Jan 6, 2025 at 09:15
दो बेटियों ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को पीटा, एसपी से लगाई मदद की गुहार
शिवपुरी: शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में स्थित दर्पण कॉलोनी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर अपने पति की सड़क पर बेरहमी से पिटाई की। इस incidente के बाद, आरोपी महिलाएँ पति के मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकद पैसे लेकर फरार हो गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फूलसिंह जाटव निवासी ग्राम चंदनपुरा ने बताया कि 4 जनवरी 2025 की शाम लगभग 6 बजे जब वह दर्पण कॉलोनी से मजदूरी करके लौट रहा था, तभी उसकी दूसरी पत्नी मालती जाटव और उसकी दोनों बेटियाँ दीप्ति और रोशनी ने उसे घेरकर मारपीट की। इस मारपीट के दौरान फूलसिंह का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और मजदूरी से कमाए हुए 7 हजार रुपए छीन लिए गए।
फूलसिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी पत्नी और बेटियों ने उन पर हमला किया है। इससे पहले भी, उनके मोबाइल और 24 हजार रुपए उनके फोनपे अकाउंट से निकाल लिए गए थे, लेकिन पुलिस थाने में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार, उन्होंने न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी से शिकायत की है।
Manthan News Just another WordPress site