शिवपुरी जिले में पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को अवैध गांजे की खेती और तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। मायापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंदौरिया-पहाड़ाखुर्द रोड पर चंदौरिया गांव के निवासी हरवीर लोधी (40) को 16.8 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा।

मौजूदा स्थिति के अनुसार, थाना प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने घर के पीछे गांजे के पौधे उगाए थे। जब वह इन पौधों को काटकर बेचने के लिए ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। बरामद किए गए गांजे की बाजार में कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है।
Manthan News Just another WordPress site