गणतंत्र दिवस 2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शिवपुरी पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के होटल, ढ़ाबे और गेस्ट हाउस की गहन जांच की।
इस अभियान के तहत पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान देने और नाकों पर चेकिंग करने के साथ-साथ होटल और ढाबों के संचालकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभी संचालकों को चेतावनी दी गई कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जांच के दौरान रजिस्टरों की सही तरीके से जांच की गई, और अगर किसी होटल या ढाबे में कोई खामी पाई गई, तो उसे तुरंत सुधारने के लिए निर्देशित किया गया। संचालकों को नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Manthan News Just another WordPress site