शिवपुरी जिले की दीगोदी निवासी नब्बोबाई पत्नी महाराज सिंह धाकड़ (उम्र 48 वर्ष) ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों के खिलाफ गाली-गलौज और शारीरिक हमले का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह लगभग 07:00 बजे, नब्बोबाई अपने घर के बाहर सड़क पर भैंस लगाने जा रही थी, तभी उनके पड़ोसी उम्मेद धाकड़ और वीरू धाकड़ ने उन्हें अभद्र गालियाँ दीं। जब नब्बोबाई ने इसका विरोध किया, तो उम्मेद धाकड़ ने उन्हें एक डंडे से मारा, जिससे उनके बांये हाथ में गंभीर चोट आई।
चोट लगने पर नब्बोबाई की देवरानी रामदुलारीबाई धाकड़ मदद के लिए आईं, लेकिन वीरू धाकड़ ने उन्हें भी डंडा मारा, जिसके परिणामस्वरूप रामदुलारी के बांये हाथ और पैर में चोटें आईं। घटना के समय नब्बोबाई की देवरानी भवूतीबाई और भतीजी रवीना धाकड़ भी मौके पर मौजूद थीं और उन्होंने घटना को देखा।
नब्बोबाई ने रिपोर्ट में आगे बताया कि हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि यदि वे थाने में रिपोर्ट करेंगी तो जान से मार देंगे। ऐसे में नब्बोबाई ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
घायल महिला को उपचार के लिए फिलहाल शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
