शिवपुरी में भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान रविंद्र यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी उम्र 25 वर्ष थी और वे करैरा आईटीबीपी में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर को सुबह शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास रविंद्र बेहोश मिले थे। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
शिवपुरी में उनका पोस्टमॉर्टम कराने के बाद रविंद्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नाघोड़ी (कोटपूतली-नीमराना) में किया गया।
रविंद्र यादव की छुट्टी समाप्त होने के बाद, 24 नवंबर को उन्हें मुख्यालय पर 12 बजे उपस्थित होने के लिए रिपोर्ट करना था। लेकिन उससे पहले ही वे सुभाष चौक पर बेहोशी की हालत में पाए गए। उनकी पहचान तब हुई जब वे पहले अज्ञात थे।
रविंद्र का परिवार इस घटना से दुखी है, क्योंकि वे पिछले 5 वर्षों से आईटीबीपी की करेरा बटालियन में सेवाएं दे रहे थे। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी और हाल ही में, 15 दिसंबर को उनके पहले बेटे का जन्म हुआ था। इससे पहले, 18 जनवरी को उन्हें छुट्टी पर घर लौटना था।
रविंद्र की मौत का परिवार के सदस्यों पर गहरा असर पड़ा है, और इस कठिन समय में उनका छोटा भाई सुरेंद्र ने अंतिम संस्कार में मुखाग्नि दी। इस दुखद समाचार ने पूरे गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है।
