शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में स्थित कॉलेज तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला दंपति को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही करेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव ट्रक में फंसे हुए थे जिनको ट्रक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक दंपति प्रागीलाल वंशकार और उनकी पत्नी (महादेवी ) हैं, जिनका संबंध आमोलपठा सिध्दपुरा से है। वे आमोलपठा से मजदूरी करने के लिए टीला आए थे। अपने बेटे की सगाई के बाद शादी होने वाली थी, जिसके लिए पैसे इकट्ठा करने के उद्देश्य से दोनों मजदूरी करने निकले थे। दुखद घटना ने उनके परिवार में गहरा शोक बना दिया है।
