Breaking News

कोतवाली थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी में लाठी-डंडों से हुई झड़प, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल केस दर्ज

शिवपुरी शहर के थोक सब्जी मंडी में किसानों और व्यापारियों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया।

रविवार को हुई इस घटना में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक हो गए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोग एक-दूसरे पर जोरदार तरीके से हमला कर रहे हैं। पुलिस के पहुंचने के बावजूद स्थिति काबू में नहीं आई।

घटना गांधी पार्क के सामने स्थित थोक सब्जी मंडी की है, जहां एक विधवा महिला रामो कुशवाह और उनके बेटे मोंटी कुशवाह का कुछ युवकों, कल्लू लोधी और पवन लोधी, के साथ विवाद हुआ। महिला और उनके बेटे ने आरोप लगाया है कि ये युवक लंबे समय से उनकी जमीन पर दुकान लगाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

कोतवाली थाना के टीआई कृपाल सिंह राठौर ने  बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद संबंधित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंडी प्रबंधन इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि युवक फिर से विवाद उत्पन्न करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …