Breaking News

महाकुंभ से रोजगार और जीडीपी वृद्धि पर जोर: खड़गे के बयान का विरोध**

**महाकुंभ से रोजगार और जीडीपी वृद्धि पर जोर: खड़गे के बयान का विरोध**

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ और सनातनी हिंदू धर्म पर दिए गए बयान को लेकर असंतोष प्रकट किया जा रहा है। खड़गे ने कहा था कि कुंभ में स्नान करने से रोजगार नहीं मिलेगा, गरीबी दूर नहीं होगी और भूखे को रोटी नहीं मिलेगी। उनके इस बयान से हर हिंदुस्तानी आहत हैं।

महाकुंभ को हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। यह परंपरा सदियों से हिंदुओं की आस्था का केंद्र रही है। इस बार के महाकुंभ से जीडीपी में वृद्धि और रोजगार के अवसरों में सुधार की उम्मीद है। लाखों लोगों को इस धार्मिक आयोजन के चलते रोजगार मिला है, और विदेशी पर्यटकों की भी बड़ी संख्या इसमें भाग ले रही है, जो भारत के सनातन धर्म को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता खड़गे के इस बयान को धर्म के प्रति असम्मान के रूप में देख रही है। उनका कहना है कि यह बयान यह दर्शाता है कि कांग्रेस और खड़गे हिंदू धर्म के खिलाफ हैं। भारत की सनातन परंपरा से जुड़े लोग खड़गे के इस बयान को कभी माफ नहीं करेंगे।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …