Breaking News

थाना करैरा पुलिस ने चोरी की 10 मोटर सायकिलें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

थाना करैरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और अन्य अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के आदेश पर करैरा पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि खैराकोटिया और आंडर के बीच के जंगल में तीन व्यक्ति चुराई गई मोटर सायकिलें रखे हुए हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां पहुंचकर तीन व्यक्तियों को पकड़ा, जिनके पास 10 मोटर सायकिलें मौजूद थीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल परिहार (30), अनिल परिहार (20) और सुमित यादव (22) के रूप में हुई है। ये सभी दतिया जिले के निवासी हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दतिया और शिवपुरी से ये साइकिलें चोरी की थीं। आरोपियों के खिलाफ थाना करैरा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 303(2), 317(4) और 354 बीएनएस शामिल हैं।

पुलिस द्वारा बरामद मोटर सायकिलें विभिन्न कंपनियों की हैं और जिनकी पूरी जानकारी और विवरण भी प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने अब इन आरोपियों से चोरी की मोटर सायकिलें खरीदने और बेचने वालों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करने का कार्य शुरू कर दिया है।

इस संपूर्ण मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई और उनके सहकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस ने कहा है कि वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।

बरामद मोटर सायकिलों की सूची:

1. हीरो पेशन प्रो (काला) – रजिस्ट्रेशन: एमपी33 एमए 9842
2. हीरो स्पलेण्डर प्लस (काला) – रजिस्ट्रेशन: MBLHAW086 KHE35444
3. कावासाकी 4 एस चैम्पियन (लाल) – रजिस्ट्रेशन: DFFBJC9045
4. हीरो एचएफ डिलेक्स (काला) – रजिस्ट्रेशन: एमपी एमजी 8504
5. हीरो स्पलेण्डर (काला) – रजिस्ट्रेशन: HA11EPH9
6. टीव्हीएस स्पोर्ट (लाल) – रजिस्ट्रेशन: HA11EDLH
7. हीरो स्पलेण्डर (सिल्वर) – रजिस्ट्रेशन: 5F29F2521
8. टीव्हीएस स्पोर्ट (काला हरा) – रजिस्ट्रेशन: MD625 MF54B1K612
9. बजाज प्लेटिना (सिल्वर ग्रे) – रजिस्ट्रेशन: एमपी एमए 5513

इस घटनाक्रम की आगे की जांच जारी है और पुलिस की टीम चोरों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …