शिवपुरी थाना करैरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 वर्षों से फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रामनिवास पुत्र बाबूलाल खंगार (उम्र 37 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। रामनिवास निवासी बदनपुर मजरा टोरियाकलाँ थाना करैरा, जिला शिवपुरी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट माननीय न्यायालय जेएमएफसी करैरा द्वारा जारी किया गया था, जिसमें धारा 307, 452, 323, 325, 147, 148, 149, 427, 506 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशानुसार की गई है, जिन्होंने जिले में अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए थे। इस अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले और एस.डी.ओ.पी. श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस ने सफलतापूर्वक कार्रवाई की।
गिरफ्तारी 30 जनवरी 2025 को की गई, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि वारंटी कृष्णा चौराहा हाईवे के पास दिनारा में मौजूद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंटी को गिरफ्तार किया और बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, सउनि संजय भगत, प्र.आर 490 हिमाचल रावत, प्रआर 124 दीपक कुमार, आर 724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर 805 मनीष कोली और आर 670 देवेश तोमर की महत्वपूर्ण भूमिकार ही।