Breaking News

माधव नेशनल पार्क में नई बाघिन स्वागत,मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व, cm करेंगे रिलीज

मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क में एक नई बाघिन का स्वागत किया जा रहा है, जो पन्ना से लाई गई है। इस बाघिन को आज (सोमवार) को माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर माधव टाइगर रिजर्व का प्रतीक चिन्ह भी जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर में मंत्री तुलसी सिलावट के साथ भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर में वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ हेलिकॉप्टर से 3:40 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। उसके बाद सभी नेता सीधे माधव राष्ट्रीय उद्यान जाएंगे, जहां वे संयुक्त रूप से बाघिन को उसके नए आवास में छोड़ेंगे।

उत्तम शर्मा सीसीएफ माधव नेशनल पार्क

इस ऐतिहासिक दिन के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वन्यजीव प्रेमी और अधिकारी मौजूद रहेंगे। माधव नेशनल पार्क को पहले ही टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल चुका है और यहां पहले से दो मादा और एक नर बाघ मौजूद हैं। हाल ही में एक मादा ने दो शावकों को जन्म दिया था। आज के बाद, माधव नेशनल पार्क में बाघों की कुल संख्या सात हो जाएगी, जिससे प्राकृतिक ब्रीडिंग के माध्यम से बाघों की संख्या में वृद्धिहोगी।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …