Breaking News
Oplus_16908288

शिवपुरी में अंबेडकर पार्क की लोहे की रेलिंग तोड़ने का मामला, भीम आर्मी ने दर्ज कराया FI

शिवपुरी: शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित अंबेडकर पार्क में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की रेलिंग तोड़ने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार की शाम की है, जब कुछ लोग पार्क में घूमने गए थे।

उनके द्वारा पार्क में देखी गई 9 फुट की लंबी लोहे की रेलिंग, जो मूर्ति के आसपास लगी थी, को तोड़ा गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद भीम आर्मी की टीम ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना का रुख किया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पार्क में इस तरह की vandalism से नाराज भीम आर्मी के सदस्यों ने कहा कि वे इस मामले को लेकर गंभीर हैं और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में चिंता पैदा हुई है और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकाजा सके।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …