शिवपुरी, करेरा थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार के साथ मारपीट और जातिगत अपमान की गंभीर घटना हुई है। यह विवाद खेत में भैंसों को लेकर उत्पन्न हुआ। पीड़ित रानू ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराएं लगाईं।
रानू के छोटे भाई ईसू द्वारा खेत में भैंसें चरा रहे थे, तभी आरोपियों ने भैंसों को भगाने का प्रयास किया। आरोपियों ने रानू के परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खेत में आग लगा दी। जब रानू और उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने जातिगत अपमान और हिंसा की।
पीड़ित परिवार पर हमला किया गया, जिसमें रानू की मां और बहनें घायल हुईं। स्थानीय दलित समुदाय में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने चार आरोपियों—अमित, पवन, सालिग्राम, और उमेश लोधी—के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उचित न्याय की उम्मीदें बढ़ाई हैं।
Manthan News Just another WordPress site