शिवपुरी में महावीर जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक समारोह में भाग लिया, जहाँ उन्होंने जैन समाज के प्रति अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कीं। सिंधिया ने भगवान महावीर के उपदेशों की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा, “भगवान महावीर का ‘जीओ और जीने दो’ का संदेश आज भी अत्यंत प्रासंगिक है।” उन्होंने सभी से उनके मार्ग पर चलकर क्षमा एवं प्रेम को अपने जीवन में अपनाने का आवाहन किया।
सिंधिया ने यह भी कहा कि महावीर के मार्ग का अनुसरण करते हुए हम मोक्ष की ओर बढ़ते हुए समाज में शांति और सद्भाव का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को शिवपुरी के ईसागढ़ में व्यक्तिगत रूप से आएंगे, जो क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा।
इसके अलावा, हल्के-फुल्के अंदाज में सिंधिया ने उद्योग को लेकर मजाक करते हुए कहा, “अभी पुलाव पक रहा है, पकाने दो।” उन्होंने जैन समुदाय के युवाओं के साथ पारंपरिक ढोल बजाकर शोभायात्रा का आनंद भी लिया। अंत में, उन्होंने सभी देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज में अहिंसा और शांति के मार्ग को अपनाने की urged की।
Manthan News Just another WordPress site