शिवपुरी, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम देवपुर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर स्थानीय जनसमुदाय से संवाद किया। मंत्री श्री पटेल ने क्वारी नदी के उद्गम स्थल का दौरा कर अभियान की प्रगति की समीक्षा की और जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “जल ही जीवन है और इसकी रक्षा के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। जब तक हर नागरिक इस अभियान से नहीं जुड़ेगा, तब तक इसका उद्देश्य पूर्ण नहीं हो सकता।” उन्होंने नदी तटों पर कंक्रीट निर्माण से परहेज करने और अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
देवपुर भ्रमण के दौरान उन्होंने माता मंदिर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और इसके बाद उद्गम स्थल की शासकीय भूमि के उपयोग को लेकर सरपंच व अन्य ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने ग्राम पंचायत देवपुर में सामुदायिक भवन निर्माण और नदी तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा, जनप्रतिनिधि प्रहलाद भारती, नरेंद्र विरथरे, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।मंत्री श्री पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि जल संरचनाओं की सुरक्षा केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि जन सहभागिता से ही संभव है। “यदि हम अपनी नदियों, तालाबों और जल स्रोतों को सहेज लें तो भविष्य में पानी की कमी की समस्या से निपटा जा सकता है,” उन्होंने कहा।
जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेशभर में नदी-तालाब संरक्षण, जल स्रोतों की सफाई और पौधारोपण के माध्यम से जल संकट के समाधान की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल बनकर उभर रहा है। शिवपुरी जिले में मंत्री के दौरे से इस अभियान को नई गति और दिशा मिली है।
Manthan News Just another WordPress site