शिवपुरी, शिवपुरी जिले के खनियाधाना में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा और दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से उतरते हुए भीड़ में एक महिला को गुटखा खाते हुए देख लिया। मंत्री सिंधिया ने मुस्कराते हुए उस महिला से कहा, “गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया!” — यह कहकर उन्होंने न केवल माहौल को हल्का-फुल्का बनाया, बल्कि बड़े ही अपनत्व भरे अंदाज़ में जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।
इसके बाद सिंधिया ने कहा — “मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली… खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी।” उन्होंने स्वयं उस महिला से गुटखे का पैकेट लिया और लोगों को नशा छोड़ने और सेहतमंद जीवन अपनाने की सलाह दी। यह पूरा वाकया किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। लोग सिंधिया के सहज और मानवीय व्यवहार की सराहना कर रहे हैं, जो न केवल एक नेता के रूप में बल्कि एक जागरूक नागरिक की छवि को भी दर्शाता है।
सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि सिंधिया का यह अंदाज़ उन्हें आमजन से जोड़ता है और इस तरह के छोटे लेकिन सार्थक संदेश जनता के बीच सकारात्मक असर छोड़ते हैं।इस वीडियो के वायरल होते ही एक बार फिर सिंधिया का अनोखा अंदाज़ सुर्खियों में आगया है।
Manthan News Just another WordPress site