शिवपुरी बस टर्मिनल पर चोरी की घटना, CCTV में कैद हुए चोर
शिवपुरी: शहर के अंतरराज्यीय परिवहन टर्मिनल पर शनिवार रात अज्ञात चोरों ने दो परिवहन वाहनों से संगीत प्रणाली और एक बैटरी चुराई।
जानकारी के अनुसार, सपना ट्रेवल्स के संचालक जय सिंह रावत की गाड़ियों को चोरों ने निशाना बनाया। घटना उस समय हुई जब संबंधित कर्मचारी अपने काम के बाद टर्मिनल से चले गए। चोरों ने इसके अलावा एक अन्य वाहन की बैटरी भी चुराने का प्रयास किया।
रविवार की सुबह, बस के स्टाफ को चोरी की जानकारी हुई। CCTV फुटेज की जांच में चोरों को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया। बस संचालक ने इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके आधार पर एक रिपोर्ट दर्ज की गई।
रात में टर्मिनल पर कोई गतिविधियाँ नहीं होतीं, और वाहन का आवागमन भी बंद रहता है, जिससे चोरों को मौका मिला। इस सुनसान माहौल का लाभ उठाकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।