Breaking News

करैरा की कृतिका ने UPSC फाइट कर पाया आईएएस का पद

शिवपुरी एमपी

 

करैरा की कृतिका ने UPSC फाइट कर पाया आईएएस का पद

व्यवसाई के बेटी है कृतिका केवि करेरा से पाई थी शिक्षा

करैरा। आज घोषित हुए UPSC परीक्षा परिणाम में करेरा की बेटी कृतिका गुप्ता ने पूरे देश मे अपने साथ साथ करेरा का नाम किया है, साथ ही उन लोगो को यह बता दिया जो बेटा और बेटी में भेद्भाव रखते है कि बेटियां भी किसी से कम नही।

करैरा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सतीश गुप्ता, समाजसेविका गहोई महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मनीषा नौगरैड्या (नावली बालों) की सुपुत्री कु. कृतिका नौग़रैईया का UPSC 2025 में IAS के पद पर चयन हुआ है।

कृतिका गुप्ता ने अपनी प्राथमिक से हायरसेकंड्री तक की शिक्षा करेरा से ही ग्रहण की है वह केंद्रीय विद्यालय ITBP की छात्रा रही है इज़के बाद उन्होंने BE की और फिर UPSC की तैयारी में जुट गई। उन्होंने अपने दृण निश्चय से आज अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। इस उपलब्धि पर करेरा में हर्ष है सभी कृतिका को इस सफलता पर बधाइयां दे रहे है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …