माधव टाइगर रिजर्व में आग लगने से बाघों की सुरक्षा को खतरा। वन विभाग ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में शनिवार को आग लग गई, जिससे वन विभाग में भगदड़ मच गई। आग की लपटें तीन बाघों और दो शावकों के लिए खतरा बने। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि आग संभवतः जलती बीड़ी या सिगरेट के कारण लगी। अब पार्क प्रशासन ने आग बुझाने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
