Breaking News

इश्क़ के लिए बगावत: बैराड़ के प्रेमी युगल ने घरवालों की मर्ज़ी के बिना रचाई शादी, अब सुरक्षा की लगाई गुहार



शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़ा तब चर्चा में आया जब वे अपनी जान की हिफाज़त के लिए थाने पहुंचा। युवती ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ आर्य समाज मंदिर, ग्वालियर में विवाह कर लिया है, और अब उन्हें परिजनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बैराड़ निवासी 19 वर्षीय युवती कल्पना धाकड़ 19 मार्च की रात को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए जौराई गांव के युवक काशीराम धाकड़ पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था। कई दिनों की तलाश के बाद रविवार को कल्पना खुद काशीराम के साथ थाने पहुंची और खुलासा किया कि दोनों ने 22 मार्च को आर्य समाज मंदिर में विवाह किया है।

अब दोनों की ओर से पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है, क्योंकि उन्हें परिवारवालों की ओर से गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है।

Check Also

शिवपुरी से 42 मुस्लिम दंपतियों की हज यात्रा की तैयारी: आतंकवादी हमले की निंदा

🔊 Listen to this 42 मुस्लिम दंपति इस वर्ष हज यात्रा के लिए तैयार हैं। …