Breaking News

सड़क हादसे ने छीना पूरा परिवार: भाई की मौत की खबर सुनकर जा रही बहन की भी ट्रक से टकराकर मौत



शिवपुरी। रविवार को NH-27 पर ऐसा दर्दनाक मंजर देखने को मिला जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की अलग-अलग हादसों में जान चली गई। भाई की मौत की खबर सुनकर बहन भी हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के छबड़ा के समीर अली कार से झांसी जा रहे थे। करैरा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहे पर उनकी कार एक खड़ी बस से टकरा गई, जिससे समीर की मौके पर ही मौत हो गई।

समीर की बहन सफीना खान, जो गुना की रहने वाली थीं, भाई की खबर सुनकर अपने पति इमरान खान के साथ बाइक से करैरा रवाना हुईं। रास्ते में अमोला पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल सफीना ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों मामलों में पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

शिवपुरी से 42 मुस्लिम दंपतियों की हज यात्रा की तैयारी: आतंकवादी हमले की निंदा

🔊 Listen to this 42 मुस्लिम दंपति इस वर्ष हज यात्रा के लिए तैयार हैं। …