शिवपुरी। रविवार को NH-27 पर ऐसा दर्दनाक मंजर देखने को मिला जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की अलग-अलग हादसों में जान चली गई। भाई की मौत की खबर सुनकर बहन भी हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के छबड़ा के समीर अली कार से झांसी जा रहे थे। करैरा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहे पर उनकी कार एक खड़ी बस से टकरा गई, जिससे समीर की मौके पर ही मौत हो गई।
समीर की बहन सफीना खान, जो गुना की रहने वाली थीं, भाई की खबर सुनकर अपने पति इमरान खान के साथ बाइक से करैरा रवाना हुईं। रास्ते में अमोला पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल सफीना ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों मामलों में पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
