शिवपुरी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शिवपुरी जिले के बदरवास और कोलारस क्षेत्रों में नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किए गए।
बदरवास के लाल चौक पर लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया। वहीं कोलारस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखा और कड़ा विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान विरोधी नारे गूंजे। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने इसे मानवता पर हमला बताया और समाज को एकजुट होकर आतंकी ताकतों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया। रविवार शाम को कोलारस में विभिन्न स्थानों पर पुतला दहन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।
