शिवपुरी: शिवपुरी के वेरजा गांव के किसानों ने कलेक्टर से मिलकर भदरौनी फीडर से मिलने वाली विद्युत आपूर्ति में भेदभाव का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि आधा गांव घरेलू लाइन से जुड़ा है, जबकि आधा पंप लाइन से। पंप लाइन से जुड़े किसान 7-8 घंटे भी बिजली नहीं पा रहे हैं, जिससे उनकी प्याज और सब्जियों की फसलें खराब हो रही हैं।
किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि सभी को समान बिजली आपूर्ति की जाए ताकि उनकी फसलें सुरक्षित रहें।
