शिवपुरी। मंगलवार को जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं की मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई एक हजार रुपए मासिक वृद्धि की घोषणा तत्काल लागू की जाए।
जिला अध्यक्ष अल्पना व्यास ने बताया कि इस घोषणा को तीन वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन कार्यान्वयन अब तक नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी 7 दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो समस्त आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।
प्रदेश की लगभग 84 हजार आशा और पर्यवेक्षक कार्यकर्ता इस निर्णय में शामिल होंगी।
