Breaking News

हरदौल लाला मंदिर में मूर्ति खंडित, युवक के खिलाफ मामला दर्ज



शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध हरदौल लाला मंदिर में एक युवक द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया। घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे की बताई जा रही है।

मंदिर में पूजा कर रहे श्रद्धालु सुरेश कुशवाह ने एफआईआर में उल्लेख किया कि सूरज कुशवाह नामक युवक ने जानबूझकर पत्थर पटककर मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। घटना के समय मंदिर में भानू जाट और सूरज यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने घटना होते देखी।

कोलारस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, घटनास्थल की जांच जारी है और मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …