शिवपुरी में पुलिस आरक्षक से मारपीट, आदिवासी महिला से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा
शिवपुरी। गुना बायपास पर बुधवार रात पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। देहात थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक ने एक आदिवासी महिला के साथ हो रही अभद्रता का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी युवक अपने साथियों के साथ लौटकर उस पर हमला कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला भोपाल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और जबरन साथ चलने का दबाव बनाया। पास में मौजूद आरक्षक ने समझाकर युवक को वहां से भेजा, लेकिन कुछ ही समय बाद वह अपने 5-7 साथियों के साथ लौटा और आरक्षक पर कुर्सियों से हमला कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
